गोपालपुर – उत्तराखंड में ग्लेशियर के फटने के बाद बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के निर्देश के आलोक में नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता द्वारा गंगा नदी के तटवर्ती इलाके में हाई अलर्ट घोषित किया.

सभी कनीय अभियंताओं को अपने -अपने अधीनस्थ तटबंध की निगरानी बनाये रखने का निर्देश दिया गया है. इस्माइलपुर से लेकर बिंद टोली व राघोपुर में विशेष रूप से निगरानी करने का निर्देश दिया गया है.

बताते चलें कि उत्तराखंड में ग्लेशियर के फटने के बाद गंगा नदी के जलस्तर में संभावित बढोत्तरी होने की संभावना के कारण जल संसाधन विभाग द्वारा तटबंधों की निगरानी करने का निर्देश दिया गया है. हालांकि फिलहाल गंगा नदी का जलस्तर न्यूनतम स्तर पर है.

Whatsapp group Join