ढोलबज्जा: सोमवार को मुंबई, गुजरात व देहरादून से आए पर्यटक के रूप में पक्षी प्रेमियों ने कदवा पहुंच कर गरूड़ को देखा. जहां मुंबई नेचर हिस्ट्री सेंटर के डायरेक्टर डॉ विभाष पाण्डव, डिप्टी डायरेक्टर डॉ नीता शाह, एसिस्टेंट डायरेक्टर डॉ सथ्या सेल्वम, डॉ सुब्रत देवदत्ता, मिस्टर साहेल महा, रिसर्च फ्लॉप शारदा सिन्हा, खुशबू रानी, सुभेज्ञा तपेक्षणी, सामुदायिक संरक्षण पर काम कर रहे अहमदाबाद गुजरात से आए डॉ प्रणव कुमार व देहरादून से आए अमृता लाहा के साथ मंदार नेचर क्लब के संस्थापक अरविंद मिश्रा भी मौजूद थे.

सभी ने गरूड़ सेवियर डॉ नगीना राय, राजीव कुमार, त्रिदेव कुमार, रवि कुमार, विजय कुमार, मुकेश सर, धर्मेंद्र कुमार, मुकेश कुमार सिंह व गोलू कुमार के साथ मवि खैरपुर कदवा, गंगानगर, काशीपुर व बगड़ी टोला पहुंच कर गरूड़ को दूरबीन के माध्यम से देखा और उनके तस्वीरें अपनी कैमरे में कैद भी किया. वहीं पर्यटकों ने गरूड़ के संरक्षण पर सभी सेवियरों से विस्तार से जानकारी लेते हुए कदवा वासियों को धन्यवाद ज्ञापन दिया है.