नवगछिया : कटिहार-बरौनी रेलखंड पर उमेश नगर व साहेबपुर कमाल स्टेशनों के बीच पटरियों के बीच मिट्टी कटाव के कारण इस रेल खंड से होकर गुजरने वाली 10 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन पर प्रभाव पड़ रहा है। पूर्व मध्य रेलवे द्वारा जारी सूचना के आधार पर एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन के परिचालन को रद्द कर दिया है।

कई ट्रेनों के रूट परिवर्तित किया गया है। राजधानी एक्सप्रेस सहित अन्य कई एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन 1 से 2 घंटे विलंब से चल रही है। बता दें 7 सितंबर को साहेपुर कमाल और उमेश नगर स्टेशन के बीच पटरियों के बीच मिट्टी कटाव को देखते हुए 8 सितंबर से लगातार सोनपुर-कटिहार, स्पेशल ट्रेन, समस्तीपुर-कटिहार स्पेशल ट्रेन तथा कटिहार-समस्तीपुर स्पेशल और कटिहार-सोनपुर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हर दिन रद्द किया जा रहा है। इन ट्रेनों का परिचालन शुक्रवार को भी नहीं हो सका है।

कटिहार-समस्तीपुर स्पेशल और कटिहार-सोनपुर स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों का परिचलन 11 सितंबर को रद्द रहेगी।अजेमर-किशनगंज स्पेशल, हबीबगंज-अगरतल्ला स्पेशल, दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी स्पेशल, नई दिल्ली-सिलचर, आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल स्पेशल, आनंद विहार-कामाख्या स्पेशल, नई दिल्ली-सहरसा, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलाई जा रही है। पटना-सहरसा, बरौनी-सहरसा स्पेशल, स्पेशल मुंगेर-सबदलपुर-उमेशनगर के रास्ते, राजेंद्र नगर-कामाख्या स्पेशल, दिल्ली-अलीपुरद्वार स्पेशल, पटना-कटिहार अमृतसर-कटिहार, लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन का परिचालन मोकामा-किउल-मंुगेर-सब्दलपुर-उमेशनगर के रास्ते हो रहा है। जबकि हटिया-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल ट्रेन व जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली जम्मूतवी-गुवाहाटी स्पेशल, मुजफ्फपुर-समस्तीपुर, नरहन के रास्ते कराया जाएगा। उक्त ट्रेन 9, 8 और10 सितंबर को अपने प्रथम स्टेशन से परिचालन शुरू की है।

Whatsapp group Join

उमेशनगर व साहेबपुर कमाल स्टेशनों के बीच पटरियो के बीच मिट्टी कटाव को देखते हुए दो पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द किया है। कुठ टे्रनों का रुट बदला गया है। संभावना है शनिवार से एक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन कटिहार-बरौनी के बीच हो सकती है। इस बारे में अभी तक सूचना नहीं है। -चौधरी विजय कुमार, एडीआरएम, कटिहार