
नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को एसडीओ मुकेश कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 के संक्रमण को रोकथाम हेतु अनुमंडल के सभी स्वास्थ्य प्रबंधक के साथ बैठक की गई. बैठक में एसडीओ ने सभी स्वास्थ्य प्रबंधक को अनुमंडल के वैसे पंचायत जो कंटेनमेंट जोन है. उन पंचायत एवं गांव में सबसे पहले जांच कराने का निर्देश दिया है. बैठक के दौरान समीक्षा के क्रम में पाया गया कि खरीक प्रखंड में कुल 66 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें अब तक 36 मामले में कोरोना मरीज ठीक हो कर घर आ गए. 30 पॉजिटिव मरीज हब जिसे होम क्वारंटाइन किया गया है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इस्माइलपुर प्रखंड में कुल 33 मामले पॉजिटिव आए हैं. उसमें से 22 मरीज हो गए है. आठ मरीज को होम क्वारंटाइन एवं तीन मरीज को कोविड 19 सेंटर में रखा गया है. रंगरा प्रखंड में कुल 80 पॉजीटिव केस पाए गए हैं. जिसमें 53 मरीज ठीक हो चुके हैं. 18 मरीज को होम क्वारंटाइन एवं 9 मरीज को कोविड-19 सेंटर में रखा गया है. नारायणपुर प्रखंड में कुल 82 केस पाए गए हैं. जिसमें से 47 मरीज ठीक हो चुके हैं.
32 मरीज को होम क्वारंटाइन एवं तीन मरीज को कोविड 19 सेंटर में रखा गया है. गोपालपुर प्रखंड में कुल 77 मरीज पाए गए हैं जिसमे 41 मरीज ठीक हो चुके हैं. 16 मरीज को होम क्वारंटाइन एवं 20 मरीज को कोविड 19 सेंटर में रखा गया है. नवगछिया में कुल 305 केस पोजेटिव पाए गए हैं. जिसमे 223 ठीक हो चुके हैं.
80 मरीज को होम क्वारंटाइन एवं दो मरीज को कोविड 19 सेंटर में रखा गया है. एसडीओ ने आगामी बार के मद्देनजर सभी स्वास्थ्य प्रबंधक को हैलोजन टेबलेट, लीचिंग पाउडर, गेमैक्सीन इत्यादि की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने का निर्देश दिया है इस्माईलपुर, खरीक एवं रंगरा के स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देश दिया गया है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हैलोजन टैबलेट, ब्लीचिंग पाउडर एवं गेमैक्सीन अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएंगे.