
नवगछिया। मंगलवार को नवगछिया के बाबा विशु राउत पथ पर श्रीपुर के निकट एक असामान्य वाहन ने बाइक पर बैठे दो युवकों को पीछे से टक्कर मारी। इस दुर्घटना में दोनों युवक घायल हुए हैं। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक महेशखूंट से चौसा की दिशा में जा रहे थे, तभी अचानक एक अनजान वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बाइक, जिसे अपाचे बताया जा रहा है, गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुई।
घायलों में से एक अरविंद पटेल हैं, जिनके पिता का नाम उमेश पटेल है और वे बिंदा दिरा, गोगरी जमालपुर, जिला मुंगेर के निवासी हैं। दूसरे युवक, शिवकुमार सिंह, जो बाइक चला रहे थे, वे महेशखूंट, थाना महेशखूंट, जिला खगड़िया के निवासी हैं और उन्हें गंभीर चोटो आई हैं।
स्थानीय नागरिकों की सहायता से दोनों युवकों को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। शिवकुमार सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें भागलपुर के मायागंज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।