नारायणपुर सीएचसी में शुक्रवार देर रात डिलीवरी के लिए भर्ती महिला की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा। मृतका के पति श्रवण शाह ने डॉक्टर और नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। भवानीपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

श्रवण शाह ने बताया कि रात 9 बजे के करीब नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पत्नी निशा देवी को भर्ती कराया था। नर्स ने उसे गलत इंजेक्शन लगा दिया। हालत बिगड़ने के बाद जबरदस्ती एंबुलेंस से मायागंज अस्पताल भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में एक महिला स्टाफ थी। उसने इंजेक्शन लगाने से मना किया था, लेकिन डॉक्टर और नर्स नहीं माने। दावे के साथ कह सकता हूं कि मौत के बाद सीएचसी से रेफर किया था।

हंगामे की सूचना पर डायल-112 की टीम अस्पताल पहुंची थी।
हंगामे की सूचना पर डायल-112 की टीम अस्पताल पहुंची थी।

गलत इंजेक्शन लगाने से गई जान

श्रवण शाह ने बताया कि भर्ती से पहले मेरी पत्नी पूरी तरह से स्वस्थ थी। सिर्फ पेट में दर्द था। इंजेक्शन देने के कुछ देर बाद ही उसकी हालत बिगड़ गई। नर्स की लापरवाही और गलत इंजेक्शन के कारण जान गई है। इलाज के दौरान मरीज से मिलने तक नहीं दिया गया।

चमकी बीमारी से हुई मौत

वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि इलाज में लापरवाही नहीं हुई है। महिला की मौत चमकी बीमारी के कारण हुई है। परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया है। जांच की जा रही है।