NAUGACHIA NEWS

THE SOUL OF CITY

Advertisement

नवगछिया : कामख्या एक्सप्रेस में चाय वाले की लापरवाही से छात्र घायल

नवगछिया:  एनटीपीसी रेलवे की परीक्षा देने कटिहार जाने के क्रम में कामख्या एक्सप्रेस की जनरल बॉगी में चाय वाले की लापरवाही के कारण चाय गिरने से नैनी जोड़ बक्सर निवासी छात्र पवन कुमार (26) बुरी तरह जलकर जख्मी हो गया।

इस घटना की जानकारी 139 पर दी। जिसके बाद बिहपुर स्टेशन पर आरपीएफ के द्वारा छात्र को घायलावस्था में बिहपुर पीएचसी लाया गया। छात्र के द्वारा बिहपुर आरपीएफ थाने में आवेदन देते हुए चाय वाले पर कार्रवाई की मांग की गई।

Whatsapp group Join

चोर चोर चोर.. कॉपी कर रहा है