नवगछिया । गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल होली मिलन समारोह में अश्लील भोजपुरी गीत गाने के आरोप में एक बार फिर विवादों में हैं। उन पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। नवगछिया हाईस्कूल परिसर में 10 मार्च को होली मिलन समारोह में भोजपुरी गायक छैला बिहारी के कार्यक्रम के दौरान मंच पर महिला कलाकार की मौजूदगी में अश्लील गीत गाने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हालांकि विधायक अश्लील गीत गाने के आरोपों को खारिज कर रहे हैं। प्रशासन ने मामले के गंभीरता को देखते हुए विधायक के खिलाफ नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। नवगछिया थाने के पुलिस अवर निरीक्षक सुरेंद्र सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि 11 मार्च को नवगछिया थाना क्षेत्र के इंटर हाईस्कूल नवगछिया में जांच के लिए गया तो पता चला कि 10 मार्च को रात 10 बजे वहां होली पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ था।

कार्यक्रम में विधायक ने भोजपुरी गाने में महिला के लज्जा का अनादर करने की नीयत से अश्लील शब्दों का प्रयोग कर माइक पर गाना गया गया था। कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं। 11 मार्च को गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। कई अखबारों में भी खबर प्रकाशित हुई थी। इससे महिला की गरिमा और उसके सम्मान को ठेस पहुंची है।

जांच में यह भी पाया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया के कार्यालय से 8 मार्च को निर्गत आदेश का उल्लंघन भी इस कार्यक्रम में हुआ है। उन्होंने विधायक और अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। घटना की जांच के लिए सीआई अजीत कुमार को अनुसंधानकर्ता बनाया गया है। प्राथमिकी के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल गीत की कॉपी पेनड्राइव में दी गई है।