नवगछिया: आज सुबह 9 बजे के करीब नवगछिया NH 31 पर सड़क हदसा हो गया जिसमे एक ट्रैक ने मोटर साईकिल सवार युवक को धक्का मार देने के कारण युवक की गंभीर रूप से घायल हों गया जिसे तत्काल नवगछिया अस्पताल में भर्ती कराया गया युवक ही हालत नाजुक बताई जा रही थी जानकारों के मुताबिक युवक सैदपुर का निवासी बताया जा रहा था वो कलाकार था आज उससे भागलपुर में सरस्वती पूजा के कार्यक्रम में जा था मगर खबर लिखने तक सूत्रों के अनुसार उसकी मृत्यु की सुचना मिली है