नवगछिया: स्वामी विवेकानन्द के 154वीं जयंती पर युवा क्लब गोसाईगांव द्वारा ठाकुरबाड़ी गोसाईगांव में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलन और उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण करके की गयी।मौके पर एक प्रयास के अमित कुमार और उनकी धर्मपत्नी प्रिया कुमार,सावित्री पब्लिक स्कुल के निदेशक राम कुमार साहू,सी एन जी एन के चन्द्रगुप्त साह,श्रीधर कुमार,सुनील कुमार,केशव पांडे,रचित गाडोदिया, बिक्रम भुडोलिया,संतोष गुप्ता,अशोक केडिया दैनिक भास्कर के लक्ष्मीकांत दुबे,युवा क्लब के आशीष कुमार,बरुण बाबुल,अमरनाथ झा, सरपंच साहब आदि मौजूद थे।सबों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन के महत्वपूर्ण बातों को रखा और इसपर चलने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिये युवाओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में सैकडों की संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।अपने सम्बोधन में अमित कुमार जी ने कहा कि पुरे विश्व में सर्वाधिक युवा की शक्ति भारत के पास है और इसलिए यह सर्वशक्तिमान देश बन सकता है। उन्होंने युवाओं से डिजिटल इण्डिया के निर्माण में जागरूकता की अपील की। क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया अध्यक्ष चन्द्रगुप्त साह ने युवाओं से स्वामी जी को अपना आदर्श बनाने की अपील की और कहा की हर कार्य को करते हुए समाज के सकारात्मक कार्यों में भी सहभागिता दें।प्रिया कुमार ने अपने सम्बोधन में लड़कियों को भी हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की अपील सबों से की।लक्ष्मीकांत दुबे ने कहा की यहां के जैसे ऊर्जावान और समाज के लिये समर्पित युवाओं का कोई सानी नही । सभी मानो अपने आप ने विवेकानंद हैं।श्रीधर कुमार ने कहा की चरित्रवान युवा ही समृद्ध और सशक्त भारत का निर्माण हो सकता है। कार्यक्रम को राष्ट्रीयगाण के साथ विराम दिया गया एवं लोगों से 21जनवरी को शराबबंदी के समर्थन में एक जुट हो कर मानव श्रृंखला में भाग लेने की भी अपील की गई।