नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मदरौनी चौक स्थित एनएच 31 पर शाम 4:00 बजे एक अनियंत्रित गति से आ रही टेंपो पलट जाने से 2 लोग घायल हो गए. घायल व्यक्ति की पहचान गोपालपुर थाना अंतर्गत पचगछिया निवासी डब्लू हरिजन के रुप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार घायल डब्लू हरिजन नवगछिया बस स्टैंड से अपनी टेंपो को चलाते हुए सधुआ चापर पर जा रहे थे. सधुआ चापर से सवारी लादकर रिजर्व में भागलपुर जाना था. मगर नवगछिया बस स्टेण्ड से जाते वक्त ही मदरौनी चौक के पास nh 31 पर मौजूद बड़े- गड्ढे में पड़कर टेंपो अनियंत्रित हो गई. अनियंत्रित होकर टैंपू एनएच 31 पर पलट गई जिससे चालक डब्लू हरिजन गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं. चालक के पैर पर टेंपो पलटने से चालक का दाया पैर टूट गया और वह गंभीर रुप से जख्मी हो गए. एक अन्य लोग जो टेंपो पर सवार होकर रंगरा चौक जा रहे थे उसे मामूली रुप से चोटे आई. घटना के बाद रंगरा पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को नवगछिया स्थित अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. दोनों घायलों का इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. टेंपो सवार एक लोगों को प्रार्थमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया वहीं दूसरी ओर गंभीर रुप से जख्मी चालक डबलु हरिजन को बेहतर उपचार के लिए भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू अस्पताल भेज दिया गया.