नवगछिया : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के समर्थन में राज्यव्यापी विश्व की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला के लिए लोग पूरी तरह से उमड़ चुके थे । इस दौरान नवगछिया के अलग-अलग जगहों पर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। शुरुवाती दौर करीब १० बजे से धीरे धीरे लोग स्थल पर पहुचने लगे वही स्थानीय स्कूली बच्चों काफी उत्साहित थे बड़े बूढ़ों भी इस श्रृंखला में शामिल हो रहे थे ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शिक्षकगण
शिक्षकगण

जिसमे वकील, शिक्षक, प्रशानिक पदाधिकारी के अलावा कर्मचारीगण  शामिल थे तपती धुप में प्राइवेट स्कूल के बच्चों के लिए स्कूल प्रशासन के द्वारा बच्चे के लिए पानी की व्यवस्था की गयी थी मगर सरकारी स्कूल के बच्चे पानी के बिलख रहे रहे  प्राशसन के द्वारा NH31 को पूरी तरह से अन्य वाहन के लिए बंद कर दिया गया था

रंगरा के बच्चे

रंगरा के बच्चे

युवाओ ओर बच्चे में सल्फी की होर लगी थी सभी अपने अपने बैनर के निचे सल्फी ले रहे थे नवगछिया के सामाजिक संस्था मारवारी युवा मंच से लेकर हर बड़े छोटे संथाओ के लोग मानव श्रृंखला बनाने के लिए लोगो से अपील कर रहे थे

प्रशासन से झारप करते लोग
प्रशासन से झडप करते बाइक सवार
नवगछिया बस स्टैंड पर बच्चे
नवगछिया बस स्टैंड पर बच्चे
नवगछिया जीरो माइल के पास बच्चे
नवगछिया जीरो माइल के पास बच्चे
गस्त करते नवगछिया प्राशसन
मुआयना  करते नवगछिया आरक्षी अधीक्षक

बतादें कि यह श्रृंखला 11 हजार 292 किलोमीटर लंबी थी । इसमें लगभग दो करोड़ लोगो ने भाग लिया , जो एक विश्व रिकॉर्ड बन गया । इसके लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधि पटना पहुंच कर डोन् कैमरा और हेलिकॉप्टर से नजर रख रहे थे  दोपहर 12.15 से एक बजे तक मानव श्रृंखला बनी रही ।

मानव श्रृंखला को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह, उत्सव जैसा माहौल