
नवगछिया: भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता मनोज कुमार सर्राफ को सर्वश्रेष्ठ व्वसाय को लेकर एमडीआरटी की उपाधि दी गयी. इस अवसर पर बेगूसराय मंडल के अभिकर्ता संघ के अध्य्क्ष सत्यप्रकाश झा ने अभिकर्ता मनोज कुमार सर्राफ को माला पहनाया. इस मौके पर नवगछिया एसओ के सचिव सुबोध कुमार मिश्र, हसन खान, श्यामानंद कुँवर, ससिभूषन जी, सहायक प्रसासनिक पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा सम्मानित किया गया.