IMG_20160820_41599

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के चापर ढला व रंगरा चौक के समीप गुरूवार को दोपहर 12 बजे हुए सड़क हादसे में चापर निवासी दिलीप सहनी के पुत्र 1 2 वर्ष का आनंद कुमार की मौत हो गयी. जानकारी मिली है कि आनंद रोड के किनारे बकरी चरा रहा था. इसी क्रम में उसकी एक बकरी सड़क पार चली गयी. आनंद बकरी को लेने के लिए सड़क पर करने लगा. इसी क्रम में वह एक ट्रक के चपेट में आ गया. बालक की मौत मौके पर ही हो जाने की बात कही जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में बालक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया था. बालक की मौत के बाद परिजन गहरे सदमें में हैं. जानकारी मिली है कि दिलीप सहनी को तीन पुत्र व एक पुत्री है. सबसे बड़ा लड़का था आनंद कुमार ही था. सान्नतनु कुमार 5 वर्ष का, अमृत कुमार 3 वर्ष का है. बालक की मां की हालत रो रो कर ख़राब हो गयी है.