नवगछिया : खरीक थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी जमादार मंडल सर्फ दंश से गंभीर हो गये हैं. उन्हें इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के बाद जमादार मंडल ने बताया की वह सुबह शौच के लिये बाहर खेत तरफ गये थे तभी अचानक साप ने उनके हाथ पर काट लिया. गनिमत थी कि उसे परिजनों ने समय से अस्पताल पहुंचा दिया. जहां पर उसका सम्यक इलाज कराया गया. चिकित्सकों ने बताया कि जमादार की हालत अब खतरे से बाहर है.