नवगछिया : राज्य स्तरीय डीएलएडओडीएल. पाठ्यक्रम के कार्यशाला में भागलपुर जिले का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्रखंड रंगरा चौक के 2 प्रशिक्षु शिक्षकों को मिला है. मध्य विद्यालय सधुआ चापर की शिक्षिका सरिता नंद, मध्य विद्यालय जहांगीरपुर वैसी के शिक्षक नूरुल्लाह हैं. जानकारी के अनुसार दोनों के साथ साधनसेवी के रूप डायट भागलपुर के डॉ राजीव मिश्रा चयनित हुए हैं. तीनों प्रतिभागी राजगीर रेसीडेंसी बोधगया में दो दिवसीय ( 24 -25) कार्यशाला में शिरकत कर रहे हैं मालूम हो कि डी एल एड ओ डी एल कार्यक्रम जिले के विभिन्न केंद्रों पर संचालित हैं. सरिता नंद सरस्वती और नूरूल्लाह पी टी ई सी नगरपारा केंद्र पर अध्ययनरत हैं. नूरुल्लाह को जहां उर्दू विषय पर अच्छी पकड़ है. वही सरिता नंद सरस्वती की अच्छी हैंडराइटिंग और हिंदी विषय में विशेषज्ञता है. पिछले कई परीक्षाओं में दोनों अव्वल रहे हैं. वरीय साधन सेवी मुकेश मंडल एवं प्रशिक्षु शिक्षक सरिता नंद सरस्वती एक ही विद्यालय में पदस्थापित हैं. सरिता नंद सरस्वती को श्री मंडल ने हमेशा प्रोत्साहित करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दिये है आज जब वह राज्य स्तरीय कार्यशाला में चयनित हुए हैं उनका कहना है यह जानकर बहुत खुशी हुई.
वरीय साधनसेवी प्रखंड रंगरा चौक मुकेश मंडल समेत रंगरा के सभी शिक्षकों ने दोनों प्रशिक्षु शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामना संदेश दिया है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!