नवगछिया :  नवगछिया रेलवे स्टेशन से राजेंद्र कॉलोनी वार्ड नंबर 5 होते हुए उजानी जाने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाई गई सरक कागज के पन्नों में सिमटी हुई है. यह सड़क पिछले 10 वर्षों से अर्धनिर्मित है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 3 किलोमीटर की लंबी सड़क में मात्र 50 मीटर की दूरी पर सिर्फ पत्थर बिछाया गया है.

मालूम हो की नवगछिया रेलवे स्टेशन से राजेंद्र कॉलोनी वार्ड नंबर 5 और उजानी जाने वाली यह मुख्य सड़क है. सड़क पर मिट्टी होने की वजह से बरसात के दिनों में सरक का आलम यह होता है कि यहां के लोग चप्पल अपने हाथों में लेकर अपने घर जाते हैं. जबकि पिछले कई वर्षों से सरक किनारे बोर्ड लगा हुआ है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सरक योजना के तहत राजेंद्र कॉलोनी से उजानी तक पक्की सड़क का निर्माण किया गया है.

 क्या कहते हैं स्थानीय निवासी
नवगछिया वार्ड नंबर 5 की स्थानीय निवासी कलावती देवी ने बताया कि सरक नहीं बनने से बरसात के दिनों में घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है. इसके अलावा सड़क पर कीचड़ होने की वजह से उनके घर के सामने वाहन गड्ढे में फस जाते हैं.