खरीक : खरीक प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय अलालपुर में रविवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत खरीक दक्षिण क्षेत्र के पूर्व जिला पार्षद विजय कुमार मंडल और राघोपुर पंचायत के मुखिया मनोरमा देवी ने विद्यालय परिसर में मिट्टी भराई कार्य का संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया. शिलापट्ट में बतौर मुख्य अतिथि संसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को बनाया गया है. इस अवसर पर शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व पार्षद विजय कुमार मंडल ने कहा कि हम जीतें या हारें उससे कोई फर्क मुझपर नहीं पड़ता है. किसी भी हालत में विकास की गति को धीमा नहीं पड़ने दिया जाएगा. हर हालत में विकास की रफ्तार को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा. समाज में शिक्षा की जरूरतों को पूरा करने के लिए मध्य विद्यालय अलालपुर को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित किया गया सतह नीचे रहने से बच्चों को खेल और अन्य गतिविधियों को करने में कठिनाइयाँ हो रही थी. समाज के लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि चार लाख अट्ठाइस हजार (4.28लाख) की लागत से विद्यालय परिसर में मिटटी भराई कार्य योजना का शिलान्यास किया गया गया है. इस अवसर पर पूर्व जिला पार्षद विजय कुमार मंडल, राघोपुर मुखिया मनोरमा देवी, श्याम मंडल छोटेलाल मंडल राजेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य निरंजन कुमार मंडल समेत स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.