
नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र मील टोला निवासी महिला पिंकी देवी की पीटाई उनके ही पति ने घरेलु विवाद के कारण कर दी है. इस बाबत पिंकी ने थाना पहुंच कर पुलिस ने मामले की शिकायत की है. पुलिस ने पिंकी की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के अनुसार पिंकी देवी रविवार को महिला थाना पहुच थाना पहुचते ही बेसुध हो कर जमीन पर गिर गयी. मौके पर मौजूद महिला सिपाहियो द्वारा जब उसका नाम व पता पूछे जाने पर वह बेसुध जमीन पर पडी रही. उसके साथ तीन छोटे छोट बच्चे भी थे. काफी देर बाद जब दोबारा उससे नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम पिकी देवी और पति का नाम विनोद साह बताया पिकी देवी ने बताया की वह नवगछिया के मील टोला में रहती है. उसके पति द्वारा बेरहमी से उसकी पीटाई की है. पिंकी ने आरोप लगाया है कि उसके पति का दूसरी महिलाओं के साथ संबंध है. जिसका विरोध करने पर वह उसे बुरी तरह से पीट देता है. महिला थाना पुलिस द्वारा पिकी को इलाज हेतु नवबछिया अनुमंडल अस्पताल पहुचाया गया. थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.