,,  जमुनियां पंचायत के दक्षिण के पंचायत समिति सदस्य हैं पीड़ित

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

IMG_20160807_0504

,, केला किसानों को रकम देने के लिए एसबीआई बैंक से की थी निकासी

,, डिक्की को तोर कर चोरों ने दिया घटना को अंजाम

नवगछिया  : नवगछिया प्रखंड मुख्यालय से अज्ञात चोरों ने जमुनिया गांव के पंचायत समिति सदस्य मो सरफराज आलम के मोटरसाइकिल की डिक्की क ा ताला तोड़ कर तीन लाख तीस हजार रुपये उड़ा लिये हैं. पंसस सरफराज ने घटना की सूचना तुरंत नवगछिया एसपी के मोबाइल पर दी फिर एसपी के निर्देश पर पहुंची नवगछिया पुलिस ने मामले की छान बीन की है. पंसस के लिखित बयान के आधार पर नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार पंसस केला खरीद फरोक्त का कारोबार करते हैं. 12 बजे उन्होंने नवगछिया के एसबीआई शाखा से तीन लाख तीस हजार रुपये की निकासी की थी. रकम को उन्होंने एक गमछे में बांध कर मोटरसाइकिल की डिक्की में रख लिया था. इसके बाद वे प्रखंड परिसर आये जहां उन्हें प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह ने मिलना था. इसी क्रम में वे अपने लाल रंग की पल्सर बाइक को परिसर में ही छोड़ कर कार्यालय की ओर गये.वापस लौटने पर देखा कि डिक्की खुला था. हल्ला करने पर एक 15 वर्ष का लड़का गमछा लेकर दौड़ता हुए एक मोटरसाइकिल से भाग गया. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने कहा कि लड़का क्रीम रंग का शर्ट पहना था उसी ने डिक्की खोला था. पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि गमच्छा में लेपेटा हुआ पांच सौ के नोट का छह गड्डी एवं एक सौ के नोट का तीन गड्डी गमच्छा में बंधा हुआ था. घटना के समय प्रखंड मुख्यालय परिसर एवं गेट पर सीसी टीवी कैमरे लगाए गए है लेकिन जब घटना घटी उस समय प्रखंड का सीसी टीवी कैमरा बंद था. प्रमुख प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह ने कहा कि घटना के बाद मौके पर बीडीओ नवगछिया राजीव कुमार रंजन को इसकी सूचना दी. प्रखंड मुख्यालय मे वे नहीं थे उन्होंने सीसीटीवी गेट के पास लगे रहने की बात बताई और सीसीटीवी से उसका फुटेज निकलाने की बात फोन पर कही. उन्होंने कहा कि जब हम लोग सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए गए तो उस समय सीसी टीवी कैमरा बंद था। घटना के बाद सीसी टीवी कैमरे को चालू किया गया. प्रखंड कार्यालय के कर्मी ने बताया कि सीसी टीवी कैमरे का कनेक्शन बिजली से है. बिजली नहीं रहने के कारण कैमरा बंद था. सदस्यों ने कहा कि अगर सीसी टीवी चालू रहता तो अपराधी की पहचान आराम से की जा सकती थी क्योंकि मोटरसाइकिल सीसी टीवी कैमरे के सामने ही लगा था. नवगछिया पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.