पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर नोटबंदी के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है।
लालू ने कहा है कि इस प्रधानमंत्री ने पूरे देश को पागल कर दिया है। लालू यादव ने कहा कि नोटबंदी के बाद से स्थिति काफी नाजुक हो गयी है। बिजनेस की स्थिति खराब है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी में बिजनेस से बोहनी नहीं हुआ, वहीं बाजार पूरी तरह ठप हो गया, उल्टे लोग जो पैसा जमा किया, उनलोगों को नोटिस जारी कर रहा है कि तुम यह पैसा कहां से लाया।
