नवगछिया : नवगछिया के विक्रमशिला सेतु पथ पर परिवहन विभाग, नवगछिया अनुमंडल प्रशासन और खनन विभाग और नवगछिया पुलिस द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में 24 ओवर लोड ट्रकों को जब्त किया है. सभी ट्रकों पर बालू लोड था. कार्रवाई में चारो विभाग के पदाधिकारियों के साथ नवगछिया के एस डी ओ राघवेन्द्र सिंह, परवत्ता थानाध्यक्ष ए के आजाद व अन्य पदाधिकारी शामिल थे. जानकारी मिली है कि सभी ट्रकों के विरुद्ध परिवहन विभाग और खनन विभाग द्वारा अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इस तरह की कार्रवाई से कानून की धज्जियाँ उड़ाने वाले वाहन चालक भयभीत हैं. जानकारी मिली है कि इस तरह की कार्रवाई आये दिन भी की जायेगी.