
नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के खादी भंडार के पास स्व छब्बू महतो के पुत्र ब्रहमदेव महतो की बुधवार की रात में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है. परिजनों ने बताया है कि देर रात सड़क पर एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई. मालूम हो कि खादी भंडार के पास कई भूमिहीन विस्थापितों ने शरण लिया है. सड़क के काफी करीब रहने के कारण अक्सर इस तरह के हादसे होते रहते हैं. इसके पूर्व में भी ब्रहमदेव महतो के माँ का मृत्यु एसे ही हो गया था.ब्रहमदेव मंडल को दो लड़का है मुकेश कुमार महतो, लालो कुमार महतो अब तो दोनों के ऊपर से पिता का साया उठ गया है. मृत्यु के बाद परिजन शोक संतप्त हैं.