images

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 नारायणपुर -प्रखंड के दुर्गा मंदिर परिसर भ्रमरपुर में बुधवार को गणेशोत्सव के समापन में कालाकारों ने खुब श्रोता को झुमाया. कार्यक्रम कामाख्या इंटरनेशनल स्कूल के सौजन्य से आयोजित हुआ. जिसका उद्घाटन जेपी काॅलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो मदन मोहन मिश्रा व मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना मिश्र ने फीता काट किया. स्वागत गान स्कूली बच्चे शबनम, आरजू, दीपिका, राॅकी, प्रियंका व पलक ने गाया. श्रोता को गणेश वंदना व मैया की गीतों पर दिल्ली से आये कालाकारों धीरजकांत व भजन सम्राट डाॅ हिमांशु मोहन मिश्र ने झुमाया. तबला पर मुकेश मिश्रा संगत कर रहे थे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में उत्सव आनंद, आशीष झा बौआ, विश्व विद्यालय संयोजक संजय झा, कृषि सलाहकार ब्रजेश झा, शिक्षक रामकिंकर मिश्र, विट्टु झा अभिनाष, अजीत, छोटु गोस्वामी एवं अन्य की भूमिका सराहनीय थी. मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.