
नवगछिया : नवगछिया के गोपाल गौशाला में मंदिर निर्माण के लिए खुल कर दान देने की अपील की है. इस बाबत मंदिर कमेटी ने अपना बैंक खाता नंबर और मोबाइल नंबर जारी किया है.ये मंदिर भवन सावर्जनिक है जिसमे आये दिन मंदिर में कुछ न कुछ कार्यक्रम होता रहता है मंदिर में हर शनिवार को महाआरती का आयोजन और खिचड़ी का भंडारा होता है जिसमे सेकरो की संख्या में भक्त मौजूद रहते है भवन निर्माण में दान के लिए रूपये या सामग्री जैसे छड़, सीमेंट, बालू, ईट भी आप दान कर सकते है इसके लिए आपको मंदिर कमिटी को संपर्क कर सकते है या 79 7980 3795 पर फोन कर सकते है मंदिर कमिटी के लोग खुद आपसे संपर्क कर लेंगे