गोपालपुर : डीसीएल आर सुरेन्द्र कुमार अलबेला की अध्यक्षता में ट्राइसेम भवन में मानव शृखंला की सफलता हेतु प्रखंड के मुखिया व जनप्रतिनिधियों की बैठक संपन्न हुई. डीसीएलआर ने बताया कि नवगछिया अनुमंडल में 84हजार लोगों की जरूरत है. अतएव सभी लोग अभी से इसकी सफलता हेतु लग जाएँ. बीडीओ डा रत्ना श्रीवास्तव भी बैठक में मौजूद थीं.