नवगछिया : नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में दिन के 2 बजे लायन्स क्लब नवगछिया टाउन के द्वारा लायन प्रो. इसराफिल साहब की अध्यक्षता में शोक सभा किया गया जिसमें कि डॉ विमला राय एवं गोविंद प्रसाद चिरानियाँ के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया गया एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया है जिसमें सभी लायन्स क्लब के मेंबर प्रो.विजय कुमार, लायन पवन कुमार सराफ लायन डॉ बी एल चौधरी, लायन अजय रूगंटा, क्लब अध्यक्ष लायन विनोद कुमार खंडेलवाल, सचिव विनोद केजरीवाल लायन कमलेश कुमार अग्रवाल, व अन्य कई लोग शामिल थे.