जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही सार्वजनिक रूप से राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को अपना बड़ा भाई बताते हो लेकिन सार्वजनिक कार्यक्रम में लालू प्रसाद को नीतीश कुमार के लिए रखी कुर्सी को खाली कर दूसरी कुर्सी पर बैठना पड़ा. रविवार को जब दोनों प्रमुख नेता ब्रम्हाकुमारीज के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचे तो यह नजारा देखने को मिला.

laloo-nitish

दरअसल, लालू यादव मंच पर आते ही नीतीश कुमार की सीट पर बैठ गये. थोड़ी देर में आयोजकों ने जैसे ही बताया कि वो गलत कुर्सी पर बैठ गये हैं, लालू यादव तुरंत बगल की कुर्सी पर जाकर बैठ गये. हालांकि ये पूरा मामला कुछ सेकेंड का था लेकिन राजैनतिक गलियारों में ये चर्चा का विषय बन गया. नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में थोड़ी देर बाद आए और दोनों एक दूसरे के अगल बगल में बैठे.

इससे पहले भी गुरु गोबिंद सिंह के कार्यक्रम समारोह में लालू यादव को पीएम माेदी और नीतीश कुमार के पास नहीं बैठाया गया था. काफी हो हल्ला होने के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सफाई देते हुए कहा था उन्हें इसको लेकर कोई शिकायत नहीं है. हालांकि राजद पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने इस मामले में विरोध जताया था.

Whatsapp group Join