वन वे कर निकाला जा रहा वाहनों को

ट्रकों की लगी लंबी कतार

विक्रमशिला सेतु की हो रही मरम्मती

यातायात में कोई  नही परेशानी

Whatsapp group Join

07drn53

नवगछिया :  विक्रमशिला सेतु पर चल रहे मरम्मती कार्य को लेकर परबत्ता थाना क्षेत्र के जहान्वी चौक स्थित पुलिस पिकेट बनाकर यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है. जिसको लेकर वन वे कर छोटी गाड़ियों को निकाला जा रहा है. वहीं ट्रकों को किनारे लगा दिया गया है.  जिससे ट्रकों की लंबी कतार बन गई है.यह कतार जानवी चौक से तेतरी तक पहुंच गई है. वाहनों को निकालने के लिए चार लाठी धारी पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिसके द्वारा भारी वाहनों को जाहन्वी चौक पर ही रोक लिया जाता है. मालूम हो कि विक्रमशिला सेतु पर कार्य चल रहा है जिससे वाहनों को सुचारु रुप से चलाने के लिए प्रशासन द्वारा बैठक कर यातायात को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए हैं पुल की स्थिति खराब होने की वजह से पुल को दुरुस्त करने के लिए विक्रमशिला सेतु पर मरम्मती का कार्य अगले 1 वर्ष तक चलना है जिसकाे लेकर वन वे किया गया है.

क्या कहते हैं भागलपुर से आने वाले कर्मी

नवगछिया के नया टोला निवासी सोबुन कुमार जो भागलपुर में नौकरी करते हैं उन्होंने कहा की हर एक दिन नवगछिया से भागलपुर जाना और आना होता है पहले भागलपुर जाने में जहां आधा घंटा लगता था अब लगभग डेढ़ से 2 घंटे लग जा रहे हैं जिसको लेकर समय से 1 घंटे पहले ही घर से निकलना होता है. वही नवगछिया प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत ग्रामीण प्रसार प्रवेक्षक मोहम्मद सकीर आलम ने कहा कि पहले घर से नवगछिया के लिए 9 बजे निकलते थे, मगर अब घर से 7 बजे के तक निकल जाना होता है. इसके बावजूद पुल पर जाम की स्थिति में काफी परेशानी होती है. जिससे  कार्यालय आने में देरी हो जाती है.