
नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिला के परवत्ता थाना अंतर्गत साहू परवत्ता गांव में गत 3 नवंबर 2016 को शाम के वक्त लकड़ी हटाने के चक्कर में अजय मंडल को पेट में गोली मारकर घायल करने के मामले में आदेश मंडल पिता स्व नारायण मंडल साहू परवत्ता गांव से गिरफ्तार किया. परवत्ता थाना अध्यक्ष ए के आजाद ने कहा कि यह मामला में चार लोग नाम जद थे जिसमें कि 3 अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. एक यही बचा हुआ था. जिसे कि गिरफ्तार कर लिया गया है़.