L.P.G. गैस सिलेण्डर की भी “एक्सपायरी डेट” होती है।

सिलेंडर फटने और लीकेज होने की घटनाएं अक्सर सुनने में आती हैं।<br/>

आमतौर पर गैस सिलेण्डर की रिफील लेते समय उपभोक्ताओं का ध्यान इसके वजन और सील पर ही होता है।<br/>

 इसी का फायदा एलपीजी की आपूर्ति करने वाली कंपनियां उठाती हैं और धड़ल्ले से एक्पायरी डेट वाले सिलेण्डर रिफील कर हमारे घरों तक पहुंचाती हैं।

Whatsapp group Join
 यहीं कारण है कि गैस सिलेण्डरों से हादसे होते हैं।

 कैसे पता करें एक्सपायरी डेट- सिलेण्डर के उपरी भाग पर उसे पकड़ने के लिए गोल रिंग होती है

 इसके तहत अंग्रेजी में A, B, C तथा D अक्षर अंकित होते है तथा साथ में दो अंक लिखे होते हैं।

 A अक्षर साल की पहली तिमाही (जनवरी से मार्च)

 B साल की दूसरी तिमाही (अप्रेल से जून)

 C साल की तीसरी तिमाही (जुलाई से सितम्बर)

 D साल की चौथी तिमाही अर्थात अक्टूबर से दिसंबर को दर्शाते हैं।

 इसके बाद लिखे हुए दो अंक एक्सपायरी वर्ष को संकेत करते हैं। यानि यदि सिलेण्डर पर A 11 लिखा हुआ हो तो सिलेण्डर की एक्सपायरी मार्च 2011 है।

 इस सिलेण्डर का मार्च 2011 के बाद उपयोग करना खतरनाक होता है। इस प्रकार के सिलेण्डर बम की तरह कभी भी फट सकते हैं।

 ऐसी स्थिति में उपभोक्ताओं को चाहिए कि वे इस प्रकार के एक्सपायर सिलेण्डरों को लेने से मना कर दें तथा एजेंसी को इस बारे में सूचित करें।

 गैस एजेंसी के बदलने से मना करने पर खाद्यय विभाग से शिकायत कर सकते हैं। उपभोक्ता फोरम में मामला दायर कर सकते हैं।