
अगर आपको बाहर जाकर मूवी देखना पसंद हैं, लेकिन ज्यादा पैसे खर्च होने के चलते आप मूवी हॉल नहीं जा पाते हैं, तो हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लाएं हैं, जिसके जरिए आप घर बैठे ही मूवी प्रोजेक्टर बना सकते हैं। इसके लिए आपको महज 1 फ्यूज बल्ब और जूते के खाली डिब्बे की आवश्यकता होगी। महज कुछ मिनटों में ही आपका स्मार्टफोन मूवी प्रोजेक्टर बनकर तैयार हो जाएगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!क्या-क्या जरुरत होगी?
एक फ्यूज बल्ब
जूते का खाली डिब्बा
कैंची या पेपर नाइफ
सेलो टैप और मार्कर
नोट: इस तरह के प्रोजेक्टर पर मूवी का मजा लेने के लिए ब्लूटूथ स्पीकर होना चाहिए।
1. सबसे पहले यूज बल्ब से सॉकेट को सावधानी से हटा दें। इसका मतलब आपको बल्ब को पूरी तरह खोखला करना है।
2. इसके बाद जूते के डिब्बे के एक साइड में बल्ब रखकर मार्कर से चारों तरफ निशान लगा लें।
3. अब निशान लगी हुई जगह को कैंची से काट दें।
4. इसके बाद बल्ब को उस जगह फिक्स कर दें और अंदर-बाहर टेप से चिपका दें।
5. इसके बाद जूते के डिब्बे के ऊपर के कैप को डिब्बे के अंदर के साइज के मुताबिक काट दें। इस हिस्से में आपको स्मार्टफोन फिक्स करना है।
6. अब इस हिस्से में जहां आपको स्मार्टफोन फिक्स करना है, वहां टेप या स्मार्टफोन होल्डर लगा दें।
7. फिर फ्यूज बल्ब में पानी भर दें और मोबाइल पर मूवी प्ले करें।
8. ध्यान रहे कि कमरे में जितना अंधेरा होगा, फिल्म की क्वालिटी उतनी ही अच्छी होगी।
तो देखा आपने महज कुछ मिनटों में ही कैसे मूवी प्रोजेक्टर बन गया। तो इंतजार किस बात का है, आप भी इस तरीके को ट्राई करें।
नीचे एक वीडियो दी गई है, जिसमें इसे बनाने का तरीका दिया गया है।