शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के शिक्षा नगर बड़ी पहाड़ी मोहल्ले में रहने वाले सेवानिवृत्त इंजीनियर देवनंदन प्रसाद के घर में बीती रात भीषण डकैती हुई। डकैतों ने गृहस्वामी को मारपीट कर उनके दो डबल बैरल बंदूक और एक विदेशी पिस्तौल रिवाल्वर सहित करीब 10 लाख रूपए मूल्य के सामान लूट लिए।गृह स्वामी श्री प्रसाद ने बताया कि रात के करीब 1:00 बजे उनकी नींद तब खुली जब घर में 10-12 नकाबपोश अपराधी घुस चुके थे। घर में घुसने के लिए डकैतों ने बाहर के दरवाजे को तोड़ दिया था। अपराधियों में 3-4 लोगों के हाथ में अग्नेयास्त्र भी थे । घर के अंदर घुसने पर डकैतों ने सबसे पहले उन्हें अपने कब्जे में ले लिया। फिर मारपीट कर घर की चाबी देने के लिए कहा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इसके बाद अपराधियों ने एक एक कर घर के लगभग सभी बक्से, अलमारी की तलाशी ली। इस दौरान अपराधियों को उनकी लाइसेंसी दो डबल बैरल बंदूक और एक विदेशी रिवाल्वर भी हाथ लग गए। अपराधियों ने ब्रिफकेस एवं बक्से से चांदी के 50 सिक्के सहित गला के सोने का सेट, चेन और अंगूठी के अलावा कई कीमती सामान भी अपने कब्जे में कर लिया। करीब 1 घंटे बाद डकैतों की मारपीट से वे अचानक बेहोश हो गए।
जब उन्हें होश आया सुबह के 4:00 बज रहे थे। डकैतों ने भागने से पहले उनके कमरे के बाहर से छिटकिली लगा रखा था। उन्होंने खिड़की खोल कर पड़ोसियों को आवाज लगाई। तब जाकर पड़ोसियों ने उनके कमरे का दरवाजा खोलकर मुझे बाहर निकाला।
बाद में सूचना मिलने पर लहेरी थाना की पुलिस वहां पहुंची और जांच शुरु की। बताया जाता है कि श्री प्रसाद बिजली विभाग में सहायक अभियंता के रूप में कार्यरत थे।वर्ष 2000 में सेवानिवृत्त हुए थे। घटना के समय श्री प्रसाद अपने दो मंजिले मकान के ऊपरी तले के एक कमरे में सो रहे थे