ढोलबज्जा : खैरपुर कदवा पंचायत के गंगानगर कदवा में रविवार के दिन करीब 11 बजे भाकपा माले के पार्टी द्वारा कॉ विनोद मिश्रा के 18वीं बरसी सम्मेलन का आयोचन कर, शहीद व दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया. इससे पूर्व माले कार्यकर्ताओं ने झंडोत्तोलन कर जुलूस निकाली. मालूम हो कि कॉ विनोद मिश्रा पार्टी के तीसरे महासचिव थे. 18 दिसम्बर 1998 को लखनऊ के सेंट्रल कमिटी की बैठक के दौरान एनकांउटर में मारे गए थे. तभी से उनके बरसी मनाये जा रहे हैं. वहीं जिला सचिव विन्देश्वरी मंडल ने केन्द्र सरकार पर हवाला देते हुए कहा मोदी जी आये सपना बेचा। ये सपना बेच कर अब वे सत्ता कब्जा करने में लगे हैं. कारपोरेट को बढावा दे रहे हैं. उन्होंने नोटबंदी पर कहा नोटों के बंदी से नए नोटों की जो भीषण कमी नगदी आई है इस पर निर्भर नागरिकों में दस में से हर नौ को भारी किल्लत झेलनी पडी. नगदी की कमी तो आने वाली बडी आर्थिक आपदा की शुरुआत भर है. जिससे उत्पाद और रोजगार पर असर पडेगा. और हर तरफ आमदनी व खपत दोनों प्रभावित होंगे. भागलपुर कलेक्ट्रीएट में जो मजदूर, किसान, विद्यार्थी व महिलाओं को अर्धनग्न कर जो विद्रोह आंदोलन किया गया. उसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उनके विकास व सम्मान के चाहे मर मिटना क्यों न पडे. समारोह में कॉ रामदेव सिंह, ईश्वर मंडल, राजकिशोर यादव, रवि मिश्रा व सैकडों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!