
नवगछिया : बिहार में शराब बंदी को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा नवगछिया पुलिस जिला के सभी थाना के थाना अध्यक्ष व एस आई को ब्रेथ इनेेलाइजर से जांच करने के लिए मेडिकल सेन्सर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा प्रशिक्षक सूचित कुमार शान्डील व नवगछिया एसडिपीओ के द्वारा सभी प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में कहा गया कि ब्रेथ इनेलाइजर मशीन के माध्यम से जो व्यक्ति अल्कोहल पीकर चारो तरफ घूम कर उत्पाद मचाने वालों की अब खैर नहीं है क्योंकि जो भी शराब का सेवन कर रहे है. उन लोगों के मुंह में ब्रेथ इनेलाइजर लगा कर चेक किया जाएगा. अगर निगेटिव पाया जाएगा. तो पुलिस को मेडिकल चेकप नहीं कराना परेगा. उस मशीन में सारा डिटेल ऑन स्पाट पता चल जाता है. और जो भी पदाधिकारी जांच करने के जाएंगे. तो वो किस जगह पर जांच किए है वो भी इस मशीन में मालूम पड़ जाता है. मशीन से जांच करने के बाद उसको प्रिंट करा के उसी अधार पर थाना में प्राथमिक दर्ज करा कर जेल भेजा गया. और यह कोर्ट में भी मान्य होगा. इस प्रशिक्षण में नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल कुमार रंजन, नवगछिया सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर जगदान्द ठाकुर, नवगछिया थाना के इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु, अनि जवाहर लाल सिंह, परवत्ता थाना अध्यक्ष ए के आजाद व अन्य कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.