नारायणपुर – प्रखंड के सबग्रीड नारायणपुर से बिजली चोरी कर सीमावर्ती क्षेत्र खगड़िया जिले के सतीश नगर गांव में बिहपुर कनीय अभियंता निशांत कुमार ने जांच के उपरांत पसराहा थाना में सतीश नगर निवासी वकील सिंह, ओमप्रकाश सिंह, भरतलाल सिंह, सुनील सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि बाईपास कर बिजली चोरी को लेकर जुर्माना के साथ बिहपुर जेई के द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई है.