नवगछिया: आज सुबह जब सभी माँ की आराधना में जुटे थे की आचनक ये हादसा सुन लोगो के होश उड़ गए बिहपुर एनएच 31 पर एक टूरिस्ट बस कुहासे के कारण गड्ढे में पलटा गया कई यात्री घायल अवस्था में दर्द से कहरा रहे थे यह घटना बिहपुर मडवा एनएच 31भोला स्थान के पीछे टूरिस्ट बस का है सूत्रों के मुताबिक बस पलटने से छह लोग घायल हो गए है बेहतर ईलाज के मायागंज रेफर अस्पताल रेफर कर दिया गया है मौके पर पुलिस पहुच गयी है नाजुक स्तिथि से निपटने के लिए पूरी कोशिस कर रही है
सभागार संजय कुमार शर्मा