
बिहार में शेखपुरा जिले के सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम अपराधियों ने एक सहायक अभियंता (जेई) की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हालांकि त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पुलिस के अनुसार, सदर प्रखंड में कार्यरत सहायक अभियंता उज्जवल कुमार (35) देर शाम मारिया आश्रम गए थे। आश्रम से बाहर निकलते ही पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। स्थानीय लोग घायल अभियंता को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान रात को उज्ज्वल की मौत हो गई।
शेखपुरा के पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार ने बुधवार को बताया कि फिलहाल हत्या का कारण फर्जी बिल पर हस्ताक्षर करने से इनकार करना सामने आ रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति धर्मेंद्र पासवान को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर ही है।