नवगछिया : शहर के नवगछिया बाजार स्थित घाट ठाकुरबाड़ी मंदिर में बुधवार वसंत पंचमी की दिन के ११ बजे शिवरात्रि कमिटी के तत्वावधान में भगवान शिव का तिलकोत्सव का आयोजन किया जायेगा । जिसमे घाट ठाकुरबाड़ी से नगर भ्रमण करे हुए दिन के १ बजे जगतपति महादेव मंदिर में शोभा यात्रा पहुचेगी आप सभी शहर वासी इस पुनीत कार्य में रह कर पुण्य के भागी बने जिसकी जानकारी कमिटी के सदस्य रणजीत कुमार ने दी है| २४ फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर इस मंदिर में भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह समारोह आयोजित होगा तथा इस मौके पर शहर में भव्य व विशाल शिव जी की बारात निकाली जायेगी।