नारायणपुर – छात्र छात्राओं के तकनीकी कौशल व तार्किक क्षमता परिक्षण के लिए स्कूली बिधार्थी को तकनीकी कौशल की जानकारी देने के लिए आइआइटी गुवाहाटी द्वारा टेक्नोथलॉन परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को भागलपुर में किया जाएगा. आयोजन मंडल के उमंग बजाज व अर्पित गुप्ता ने बताया कि किसी भी सरकारी व गैरसरकारी रजिस्ट्रीकृत बिधालय के विद्यार्थी इकाई द्वारा जांच परिक्षा में टेक्नोथलॉन सबसे बड़ी परीक्षा है. दो चरणों में होनेवाली इस परिक्षा में प्रथम चरण में देश भर के विभिन्न राज्यों के विभिन्न जिलों में होना है. इस परिक्षा में कक्षा नौ से बारहवीं कक्षा तक के छात्र दो वर्गों में भाग लेते हैं. पहला वगॆ जुनियर क्लास जिसमें नौ से दसवीं तथा सीनीयर क्लास में ग्यारहवीं व बारहवीं के छात्र शामिल होते हैं. परीक्षा का मुख्य उद्देश्य छात्रों की मानसिक क्षमता को परखना है. परीक्षा में विज्ञान, संकाय के साथ गणित, अंग्रेजी, कोमसॆ, जीके के छात्र भाग लेंगें. पहले चरण के बाद हर ग्रुप से पच्चास टीमों का चयन किया जाता है. जिन्हें अगले चरण के लिए आईआईटी गुवाहाटी एक से चार सितंबर तक चलने वाली सेमिनार में ऑमंत्रित किया जाएगा. जहाँ टाॅप 250 चयन प्रतिभाओं को सिल्वर सर्टिफिकेट के साथ पुरूस्कृत किया जाएगा. परीक्षा में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागी 8486763029, 7903735782 पर संपर्क कर प्रतिभावान छात्र हिस्सा ले सकते हैं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!