नवगछिया : नवगछिया उपकरा में बंद बंदी खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी कैलाश यादव के पुत्र किशोर यादव बीमार पड़ गया. किशोर यादव के बीमार होने की सूचना पर नवगछिया उपकारा के जेलर संजय कुमार गुप्ता ने उसे इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहां अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डा मुरारी पौद्दार द्वारा बंदी का इलाज किया गया.
इलाज के बाद बंदी के स्वास्थ्य में सुधार आ गई है. बंदी कशोर यादव ने बताया कि वह उपकारा में पिछले 28 माह से बंदी है उन्होंने बताया क वह दहेज प्रताड़ना के मामले में आरोपी है.

बंदी किशोर ने बताया कि मंगलवार की सुबह से ही उसके पेट में थोड़ा थोड़ा दर्द था. दोपहर बाद पेट में असहनीय दर्द होने लगा था. बंदी के पेट में दर्द होने पर आनन फानन में बंदी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. वहीं नवगिछया उपकारा अधीक्षक सह डीसीएलआर सुरेंद्र कुमार अलवेला ने कहा क बंदी के पेट में दर्द की शिकायत थी. इलाज के बाद बंदी का स्वास्थ्य ठीक हो गया है.