नवगछिया : बिहपुर थाना क्षेत्र के लत्तिपुर निवासी श्रवण कुमार यादव का पुत्र चन्दन कुमार रहस्मय तरीके से 22 अगस्त से ही गायब है. लापता युवक के पिता ने कहा कि चन्दन 22 अगस्त को घर से स्कूल जाने के निकला और वापस न आया. लापता बालक के पिता ने कहा कि उन्होंने सभी सगे संबंधियों के यहाँ खोज बीन करके थक गए है. लेकिन बालक का कोई पता नहीं चला. बालक के पिता श्रवण कुमार यादव ने मामले की लिखित सुचना बिहपुर थाने में देकर बालक की बरामदगी करने की गुहार लगायी है. बालक के पिता ने कहा की उसका पुत्र हाफ टीशर्ट और हाफ पेंट पहना है. बालक के सम्बन्ध में किसी प्रकार की सुचना के लिए उसके पिता ने मोबाईल नंबर 7808274096 जारी किया है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!