नवगछिया: नोटों पर पाबन्दी के बाद नोट बदलने के लिए लोगों की भीड़ सुबह से ही लगी रही, बैंकों में पैसे बदलने के बाद लोगों को स्याही लगाकर जाने के कारण लगभग सभी बैंकों में भीड़ कमने लगी है, बैंक में लाइन लगने के दौरान ग्राहकों में बकझक व हाथापाई का भी दौर चला, जिसे बैंक में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा नियंत्रित किया गया, नवगछिया एसबीआई शाखा के पास सुबह से ही लोग लाइन में खरे होकर बैंक खुलने का इंतजार कर रहे थे, बैंक खुलने के साथ ही भीड़ बैंक के अंदर घुसने के लिए उमर परी, इस दौरान अफरातफरी की भी स्थिति भी बन गयी थी, वहीं एचडीएफसी बैंक में भी ग्राहकों की लंबी कतार पैसे बदलने के लिए लगी हुई थी, यूनियन बैंक में दोपहर दो बजे तक पैसा बदलने का काम किया गया, वहीं आईसीआईसीआई बैंक में संध्या तक पैसा बदला गया, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ बरोदा में भी पुरे दिन पैसा जमा करने एवम पैसा बदलने के लिए लोगों की भीड़ जमी रही.