scroll4

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नारायणपुर – प्रखंड के गंगा जहाज घाट नारायणपुर में शिव प्राण मेटी मिशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में शनिवार को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित मानव अधिकार कर्तव्य विषयक कायॆशाला में डाॅ सुभाष कुमार बिधार्थी ने कहा हमलोगों को ऐसी कोई कायॆ नहीं करना चाहिए जिससे एक दुसरे का हनन हो. पूर्व सेवानिवृत बीईओ रणबिजय यादव ने कहा आज के समय में छोटी छोटी बातों व स्वार्थ के कारण समाज में संविधान के द्वारा प्रदत्त मानवों के मूल भुत अधिकारों का हनन हो रहा है मानवीय अधिकारों के हनन से समाज में अशांति व भाईचारे पर कुठाराघात का माहौल बना हुआ है पुवॆ प्राचार्य राजेंद्र यादव ने कहा क्षेत्र में कई तरह की समस्या है जिसे समाज में आगे बढ़ कर सहयोग कर समस्या का समाधान करना चाहिए. पर आज के समय में अपने कर्तव्य को सिर्फ अधिकार पाने का लालसा रखते हैं. मौके पर अमरनाथ मिश्र, मो रिजवान, प्रमोद यादव, श्रवण कुमार, रमेश साह सहित अन्य ने मानवाधिकार पर विस्तृत चर्चा की.