
नवगछिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया नगर इकाई के सदस्यो द्वारा सोमवार को सदस्यता अभियान का प्रारंभ कर दिया गया. नगर अध्यक्ष दिनकर कुमार ने पहला सदस्यता रसीद काट कर इस अभियान का प्रारंभ किया. परिषद के अनुज चौरसिया ने कहा की सदस्यता अभियान एक अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक चलेगा और इस बार नवगछिया नगर इकाई में 5000 हजार सदस्यता करने का लक्ष्य लिया गया है. मौके पर परिषद के विश्व विद्यालय प्रमुख अजय सिह ने कहा की सदस्यता का शुभारंभ बनारसी लाल वाणिज्य महाव्रिालय में किया गया पहले दिन 160 छात्रों को आभविप का सदस्य बनाया गया. इस अवसर पर गौरव, आशीष, अवधेश, आदित्य आदि अन्य छात्र भी थे.