
पटना : उरी में आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले में 17 जवानों के मारे जाने की निंदा करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह ने देश के लिये अत्यंत दुःखद जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में 17 भारतीय जांबाज जवान शहीद व् अनेक घायल, ईश्वर सैनिको के पीड़ित परिवारों को दुःख की घडी में हिम्मत व् इतना बड़ा कष्ठ सहने की शक्ति दे ! मुल्क की हिफाजत करते हुए अपनी जान देश पर क़ुर्बान करने वाले फौजी भाइयों को सलाम ! इस बाबत श्री सिंह ने सोसल मीडिया पर एक कविता के माध्यम से भी अपने भावना का इजहार किया है।
कायरता का तेल चढा है
लाचारी की बाती पर
दुश्मन नंगा नाच रहे है
भारत माँ की छाती पर
दिल्ली बाले इन हमलों पर
दो चार आँसू रो देते है
कुत्ते 4 मारने मे
हम 17 शेर खो देते है……कश्मीर मे शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि
इस बाबत श्री सिंह ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर इस्तीफे की मांग की है। पत्र आपके सामने है।
माननीय प्रधानमंत्री जी,
उरी में सेना बटालियन पर आतंकी हमला 17 सैनिक शहीद हुए। ये हमला पिछले 26 वर्षों में किसी सैन्य बेस या बटालियन पर सबसे बड़ा हमला है। इससे पहले हाल ही पठानकोट आर्मी बेस पर भी हमला हो चुका है। आतंकवादी हमला होना और आर्मी बेस पर हमला होना अलग अलग बात है। जब सैनिक बेस पर हमला किया जाता है इसका आशय सीधी सीधी सामरिक चुनौती से होता है।
प्रधानमंत्री जी आप अपने आपको महान प्रायोजित करने का नाटक समाप्त करिए। बहुत हो चुकी है “मन की बात” और 56 ईंची सीने जैसे जुमले। आपकी असलियत अब सामने है भले ही आपके विवेकशून्य अतार्किक कुंठित विक्षिप्त अंधभक्त आपको महिमामंडित करते रहें।
लफ्फाजी और बकलौल बंद कर कुछ ठोस कीजिए। देश की अखंडता और एकता के विषय पर संपूर्ण देश आपके नेतृत्व के साथ है बशर्ते आप भांडत्व की भंगिमाओं से बाहर निकलें। इससे पहले हाल ही में पठानकोट में आतंकियों ने हमला कर हिंदुस्तान को हिला दिया था। ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री रक्षा मंत्री और गृह मंत्री को बर्खास्त करें अन्यथा खुद इस्तीफा दे दें।