acr468-569e4e480c5fdPIRDERSHAN3T

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया  : नवगछिया प्रखंड के आगंनबारी कर्मचारी संघ के द्वारा दो दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है़. जिसमें कि सात सूत्री मागों को लेकर यह धरना प्रदर्शन है. जिसमें कि 1. सरकारी कर्मचारी घोषित करते हुए वेतन मान लागू करें एवं श्रम अधिनियम संसोधन कर केबिनेट से कुशल मजदूरी का दर्जा प्रदान करें, विकासशील राज्यों भॉति बिहार के सेविका सहायिका को केन्द्र सरकार के दुगुना मानदेय भत्ता भुगताम करें, आगंनबारी सेविकाओं से केवल निरधारित 6 सेवाएं कार्य लिया जाए, बिहार सरकार द्वारा संविदा कर्मी आंगनवाड़ी को स्थाई करने का रिपोर्ट को लागू किया जाए, जनप्रतिनिधि द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के निरक्षण के बहाने मानसिक, आर्थिक, स्वसन एवं प्रचारित किया जाता है. उस से मुक्त कराया जाए, बकाया मानदेय का राशि एवं हड़ताल अवधि का कटौती मानदेय की राशि समायोजन कर जल्द भुगतान किया जाए, अतिरिक्त कार्य के लिए विभागीय पत्र सेविकाओं को जरूर निर्गत हो जैसे केयर इंडिया, पोलियो कार्य, बीएलओ कार्य, खाद्य सुरक्षा सर्वे कार्य, जनगणना कार्य एवं चुनाव कार्य इत्यादि में आंगनबाड़ी सेविकाओं को जरूर निर्गत किया जाए, आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना है कि हम लोगों से 8 से 10 घंटे का काम कराया जाता है. मगर सरकार द्वारा 4 घंटे का काम ही हम लोगों का दिया गया है. ऐसे में हम लोगों का मानदेय देने व सरकारी कर्मचारी घोषित करने का अनुरोध किया जाए.