नवगछिया: बिहपुर सोनबरसा ले जा रहा विभिन्न कंपनियों के 331 बोतल विदेसी शराब को परबत्ता पुलिस ने पकड़ा, शराब जेएच् 06 बी 6175 नम्बर के नीली रंग के स्कार्पियो में चालक बकसार गांव के धोरैया थाना, बांका के द्वाराभरकर ले जाया जा रहा था, चालक से पूछताछ के क्रम में बताया कि संजीव कुमार चालक रोज की तरह भगलपुर रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग में गारी लगाकर सवारी का इंतजार कर रहा था इसी बीच दो व्यक्ति आया और बोला की दुकान का सामना है सोनबरसा बिहपुर जाना है, इसके बाद 1400 रुपये में भरा तय हुआ, इसके बाद दोनों व्यक्ति ने सामान लादकर डिस्कवर मोटरसाइकल से आगे आगे चलने लगा सेतु पर दोनों व्यक्ति पुलिस जीप देखकर बहुत तेजी से गारी चलाने इसी दौरान इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रेक्टर द्वारा जोरदार टक्कर लगने से गारी छतिग्रस्त हो गयी तबतक परबत्ता पुलिस भी मौके पर पहुच गयी, उसके बाद गारी, चालक समेत 331 बोतल शराब जप्त क्र थाना लाया गया, परबत्ता थाना अध्य्क्ष ए के आजाद ने बतया की गारी धोरैया थाना केबकसार गांव जिला बांका निवासी जमुना प्रसाद चौरसिया के पुत्र बिनोद कुमार चौरसिया की है, मामले में चालक संजीव कुमार का बयान ले कर जेल भेज दिया गया है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!