आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के डेढ़ दर्जन जिलों में मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के बाद सभी जिलों को अलर्ट जारी कर दिया है। बताया है कि 29 जुलाई और 30 जुलाई को बिहार के ज्यादातर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उनमें भागलपुर, पटना, नवादा, कैमूर, रोहतास, भोजपुर, बांका, जमुई, गया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, वैशाली, अरवल

और औरंगाबाद शामिल हैं। भागलपुर में बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 2.7 अाैर न्यूनतम तापमान .3 डिग्री सेल्सियस बढ़ा है। बुधवार काे शहर का अधिकतम तापमान 35.7 और 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन भर बादलाें के रहने की वजह से उमस भरी गर्मी महसूस हुई।

हालांकि शाम और रात में हल्की बारिश हुई। बीते 24 घंटे में 4 एमएम बारिश दर्ज की गई। पटना में 45 से 55 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली और तेज बारिश हुई। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र 48 घंटे के दौरान बिहार, झारखंड व पूर्वी यूपी की तरफ शिफ्ट होगा।

Whatsapp group Join