पटना. अगर आप नये साल में परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के स्पेशल टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए प्रति पर्यटक केवल 500 रुपये खर्च करने होंगे.

निगम के ट्रैवल प्रबंधक सुमन कुमार ने अनुसार 25 दिसंबर से दो जनवरी 2021 तक पटना-पावापुरी-नालंदा- राजगीर के लिए स्पेशल टूर पैकेज तैयार किया गया है.

इस टूर पैकेज के लिए पर्यटक 22 दिसंबर से एडवांस बुकिंग करा सकते हैं. इस एकदिवसीय पैकेज के तहत बस सुबह सात बजे पर्यटन निगम के मुख्यालय से खुलेगी और रात आठ बजे पटना वापस लौट अायेगी.

इसके लिए ट्रेवलर और डेकर बस को विशेष रूप से सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही सोशल डिस्टैंसिंग का सख्ती से पालन किया जायेगा.

Whatsapp group Join

पर्यटकों को नांलदा भग्नावशेष देखने के लिए प्रवेश टिकट और रोपवे का टिकट खुद लेने होंगे. पर्यटकों को प्रवेश टिकट ऑनलाइन मिलेगा.

कुमार ने बताया कि टिकट के साथ मिनरल वॉटर दिया जायेगा और गाइड की सुविधा मिलेगी. खाने-पीने की व्यवस्था पर्यटकों को खुद करनी होगी. यह प्रावधान कोविड को लेकर किया गया.